महराजगंज जनपद के एम.पी. पब्लिक स्कूल आनंद नगर में शनिवार को दिन में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से छात्र एवं शिक्षको के द्वारा मनाया गया ।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र व छात्राओं ने रामलीला का मंचन व झांकी बड़े ही मनोरम तरीके से बनाया था ।जिसे देखकर अभिभावक,छात्र व शिक्षक मंत्रमुग्ध हुए।स्कूल परिसर में असत्य पर सत्य के विजय के लिए रावण का प्रतिमा भी छात्रो ने बनाया । जिसे श्रीराम बन छात्रा ने दहन कर सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक संतोष पांडेय जी मुख्य अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य मि. रायचन एंटोनी ने किया ।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीराम(सृष्टि चौधरी ),माता सीता(रिशिका मिश्रा), लक्ष्मण(रीना यादव), रावण(अजेय भारद्वाज), हनुमान(निकुँज अग्रवाल) ,जटायु(मयंक पाण्डेय),विभीषण(ओम त्रिपाठी),मेघनाद(हनी पाण्डेय),महाराज जनक(दिव्यांशसिंह),गुरु विश्वामित्र (कृतिकान्त ओझा),जामवन्त( दिव्यांश सिंह ),मारीच( हर्ष तिवारी) सौम्या,वैष्णवी,लक्ष्मी,अनन्या सिंह,साध्वी,आयशी नायक,युवराज दूवे,उज्ज्वल अग्रहरी,देव वर्मा ,आदित्य,अर्पित,प्रखर आदि बच्चों ने विभिन्न प्रात्रों का अभिनय करते हुए रामलीला का मंचन कर दशहरा के पावन पर्व पर प्रकाश डाला।
तथा विद्यालय परिसर में भव्य रावण का पुतला तैयार किया गया एवं उसका दहन कर असत्य पर सत्य की विजय पताका लहराई गई। पूरा विद्यालय परिसर जय श्री राम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा एवं पूरा विद्यालय भक्तिमय वातावरण में रम गया और रामलीला का मंचन कर रहे विद्यार्थियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में बताया कि श्री राम ने रावण को मार कर बुराई का अंत किया था ।तब से दशहरा पर्व प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।
ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा ही हम अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को जीवित रखकर उसे आगे हस्तांतरित कर सकते हैं।इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों गिरिजेश कुमार मिश्र, अजय शंकर त्रिपाठी, माया मणि त्रिपाठी, निरुपमा राय ,रेनू त्रिपाठी ,दिव्यम श्रीवास्तव एवं अन्य सहयोगी गणों को बधाई देकर उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के मि.प्रवीण चंद्र कौशिक, कार्यालय सहयोगी राकेश मणि जी,अंकुर मणि जी,एवं विक्की विलियम ने भी कार्यक्रम की सराहना किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक संतोष पांडेय जी ने विद्यार्थियों ,शिक्षक गणोंं एवं अभिभावकों को दशहरे के पावन पर्व पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।