महराजगंज जनपद के नवागत जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी के प्रधान कुशमावती देवी का पावर स्ट्रीट लाइट के जांच रिपोर्ट के आधार पर सीज कर दिया है।
ग्राम पंचायत टेढ़ी गांव के नागरिक चंद्रभान,राजकुमार,24जनवरी को शपथ पत्र देकर शासकी धन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
14फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा नामित जाच टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच किया था।10अगस्त को प्रधान कुशमावती देवी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था।
28अगस्त को प्रधान द्वारा नोटिस का स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया।आरोप संख्या 122तक उत्तर आपेक्षित नही था।आरोप संख्या 23पर स्ट्रीट लाइट पर चार लाख उन्नीस हजार 100 के शासकीय धन का भुगतान किया गया था ।जिसमे कुछ बंद है कुछ चालू है । स्ट्रीट लाइट लोकल कंपनी का लगाया गया है।110 में 90स्ट्रीट लाइट जांच के दौरान खराब मिला।वारंटी समय अवधि के पूर्व खराब होना उक्त कार्य में भूगतान होना प्रधान सचिव दोषी पाए गए।
जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95(1)छ के अंतर्गत प्रदत्त शक्तिय़ो का प्रयोग करते हुए ग्राम प्रधान कुशमावती देवी का प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार को अतिक्रमित करते हुए अंतिम जांच हेतु जिला बिद्यालय निरीक्षक महराजगंज को नामित किया गया है।