गांव से लेकर शहर तक सड़क नाली अस्पताल शिक्षा के लिए हो रहा सभी नागरिकों के लिए विकास: बड़हरा शिवनाथ में बोले मां दुर्गा मंदिर की शिलान्यास के दौरान-ऋषि त्रिपाठी

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

डबल इंजन की सरकार में गांव से लेकर शहर कस्बा तक हो रहा है ।जिसका लाभ सभी धर्म के नागरिकों को बिना भेद भाव के मिल रहा है ।उक्त बातें नौतंनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी नौतंनवा विधानसभा के गांव बड़हरा शिवनाथ में मां दुर्गा के मंदिर का शिलान्यास व आधार शिला रखने के दौरान उपस्थित गांव के आमना गरिको संबोधित करते हुए बोले। प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनता के लिए योजना के भी संबंध में कहा कि प्रत्येक योजना का लाभ गांव के अंतिम ब्यक्ति तक पंहुच रहा है ।

कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री व विधायक प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजेश कुमार यादव ने किया।इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे है ।

Leave a Comment