मदनमोहन मालवीय प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में रोजगार मेला 22अक्टूबर को:मुख्य अतिथि होगे यूपी सीएम योगी-सीडीओ महराजगंज

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज, 19 अक्टूबर 2023, मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्त्वावधान में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दिनांक: 22 अक्टूबर 2023 को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे।


रोजगार मेले में 65 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही हैं, जिसमे अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी आ रही हैं। वृहद रोजगार मेले में 35000 से अधिक पदों के सापेक्ष कंपनियों द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षुओं सहित सामान्य अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया जाएगा।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद के रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करते हुए अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक व नगर पालिका/नगर पंचायत में बसों की व्यवस्था की जा रही है।


वृहद रोजगार मेला प्रातः 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा।

Leave a Comment