स्थानांतरण होने के एक वर्ष पश्चात भी जिला अस्पताल छोड़ने को नही तैयार डाक्टर
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के जिला चिकित्सालय में तैनात डाक्टरों का स्थानांतरण होने के बाद भी जिला चिकित्सालय छोड़ने को तैयार नही है।
बताते चलें कि चिकित्सालय में कार्यरत डा० आलोक पाण्डेय आर्थोसर्जन एवं डा० विनोद कुमार वर्मा का स्थानांतरण विगत दिनांक – 30-06-2022 को शासन द्वारा हुआ था जिसमें डाo आलोक पाण्डेय आर्थोसर्जन का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय बस्ती से अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ एवं डा० विनोद कुमार वर्मा आर्थोसर्जन का स्थानांतरण अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के लिए हुआ था। एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद स्थानांतरण डाक्टरों का जिला चिकित्सालय का मोह भंग नही हो रहा है।
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानांतरण डाक्टर जिला चिकित्सालय बस्ती में जमें रहना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद अधीक्षक जिला चिकित्सालय बस्ती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक -09-10-2023 को नोटिस जारी किया करके स्थानांतरण स्थान पर तत्काल पद भार ग्रहण करने का निर्देश दिया था। जिला चिकित्सालय बस्ती अधीक्षक के नोटिस जारी के एक सप्ताह बीतने क बाद भी स्थानांतरित डाक्टर ठस से मस नहीं हो रहे हैं इससे स्पष्ट है कि स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी / कर्मचारी मनमानी कार्य कर रहे हैं ।
प्रदेश सचिव के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले डाक्टरों पर कब कार्रवाई होगी यह स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान लगा रहा है। जब स्थानांतरित डाक्टर प्रदेश सचिव के आदेश को नही मान रहे हैं तो डियूटी में बड़ा खेल कर रहे होंगे जो एक जांच का विषय बना हुआ है। इस सम्बंध में मीडिया टीम ने जिला चिकित्सालय बस्ती अधीक्षक के मो.न. – 8005192739 पर जानकारी के लिए सम्पर्क किया तो मीडिया टीम को एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि अभी अधीक्षक साहब अवकाश पर हैं इस सम्बंध में बाद में जानकारी प्राप्त कर लेना।