अपराध को अंजाम देने के लिए बेखौफ पूरे जिले में घूमते रहे अपराधी
गाड़ी मालिक को बंधक बनाकर पूरे महाराजगंज जनपद में चार अपराधी बेखौफ घूमते रहे । फरेंदा थाना क्षेत्र की कमहरिया ग्राम सभा के पास हाईवे पर निर्माणधीन पुलिया से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त। मौके से हाथ पैर और मुंह बांधे हुए वाहन मालिक को छोड़कर हुए फरार।
वाहन मालिक ने बताया कि अपराधियों ने मेरा हाथ पैर और मुंह बांध दिया और एक व्यक्ति मेरे गले पर चाकू रख दिया वहीं दूसरे ने मेरे कनपटी पर कट्टा सटा दिया और मेरा सोने का चेन अंगूठी और नगद 3500 रुपए छीन लिया बदमाश मुझे ठिकाने लगाने के लिए मुफीद जगह की तलाश में पूरे जनपद में भ्रमण करते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार उद्देश्य गुप्ता पुत्र सुरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी बेतिया हाता गोरखपुर अपनी 7 महीने पुरानी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से चार लोगों को बैठक निचलौल के लिए निकले थे कि रास्ते में उन चारों ने उन्हें बंधक बना लिया।मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस मामले में को संज्ञान में ले लिया ।