अब नही सहेंगेअत्यार: महिला सशक्तिकरण जागरूकता देखे अभियान-सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब

मिशन शक्ति के तहत बच्चों ने प्रभात फेरी, किया जागरूक

लक्ष्मीपुर।
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस रविवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सरदार पटेल इंटर कॉलेज सोंधी लक्ष्मीपुर के प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी व प्रधानाचार्य आर पी चौथरी ने प्रभात फेरी को हरी झंडी देकर डिपो, लक्ष्मीपुर बाजार में लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में बालिकाओं की विद्यालय में उपस्थित अभियान, बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा अभियान,बालिका शिक्षा के महत्व एवं एसआईआरडी के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। तो वही कॉलेज में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने विद्यालय में छात्रों व छात्राओं को शपथ भी दिलाया गया। स्कली बच्चों स्लोगन लिखी तख्तियां व नारों से गुंजायमान करते हुए स्थानीय अभिभावकों व नागरिकों को जागरूक किया। इस दौरान अमरेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, भागीरथी यादव, इस्तफा हुसैन समेत विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared