*यूपी एसटीएफ व थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 6 कुन्तल से अधिक गांजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
यूपी एसटीएफ टीम व जनपद
देवरिया के थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर गोरखपुर सलेमपुर मार्ग
पर स्थित खूखून्दू चौराहे पर एक कन्टेनर वाहन संख्या HR 38 Y 5090 में अलग से टीन की केबिन बनाकर उसमें छिपाकर रखे
गये कुल 62 पैकेटों में कुल 6 कुन्तल 54 कि0ग्रा0 अवैध गांजा जिसकी बजारू कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपये
बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों 01.उदयभान सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन निवासी
पैलानी थाना पैलानी जिला बांदा उम्र करीब 53 वर्ष व
02.राजेश कुमार पुत्र जिवधन
प्रसाद निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भटनी जनपद देवरिया उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार
किया गया। जिसके संबन्ध में थाना खुखुन्दू देवरिया पर धारा-8/20 एनडीपीएस
एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरणः-*
01.एक कन्टेनर ट्रक HR 38 Y 5090
02.कुल 6 कुन्तल 54 कि0ग्रा0 गांजा कीमत 1करोड़ 50 लाख रूपये।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01.उदयभान सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन निवासी पैलानी थाना
पैलानी जिला बांदा
02.राजेश कुमार पुत्र जिवधन प्रसाद निवासी ग्राम अलावलपुर
थाना भटनी देवरिया
यूपी एसटीएफ व थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 6 कुन्तल से अधिक गांजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin