सड़क व कस्बा में उड़ा रहे थे मिट्टी ढुलाई के डंपर से डस्ट:आक्रोशित हुए ब्यापारी रोक दिया डंपर-बोले पहले रोड पर गिराओ पानी-तब करो मिट्टी की ढुलाई

गजेंद्र नाथ पांडेय

रोड पर पानी न गिराने पर व्यपारियो में आक्रोश
पुरन्दरपुर- गोरखपुर से सोनौली हाइवे के चौडीकरण के काम चल रहा है जिसके लिये मट्टी की आवश्यकता के लिये रानीपुर से समरधीरा होते हुये मझार क्षेत्र से ढोई जा रही है लेकिन मट्टी ढोने के लिये जो वाहन लगाये गये वो चौराहो पर धूल उड़ा रही है वृहस्पतिवार को दोपहर समरधीरा के व्यापारियो ने वाहन को रोक लिया और रोड पर पानी गिराकर वाहनो को ले जाने के बारे में कहा व्यापारियो की बात पर अधिकारियो ने संज्ञान लेते हुये पानी का टेंकर मंगवाकर पानी गिराया पानी गिरने के बाद वाहन चलना शुरू छुये व्यापारियो से बात करने पर उन्होने बताया की मिट्टी ढो रहे वाहन से काफी धूल उड रही है जिससे हमारी दुकानो में धूल भर जा रही है मिट्टी लदे वाहन चलाने से पहले चोराहो पर पानी गिरा दिया जाये तो धूल नही उडेगी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]