सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बकरी पालन के प्रशिक्षण का समापन

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो

*सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बकरी पालन के प्रशिक्षण का समापन*
प्रशिक्षण दिनांक 03.10.2023 से 12.10.2023 तक चला है जिसमें देवरिया जिले के प्रत्येक ब्लाको से बकरी पालन के 35 प्रशिक्षणार्थी है। जिसका समापन बड़ौदा यू० पी० बैंक देवरिया के मु० प्र० श्री योगेश मितल, प्र० श्री पी०पी० राय एवं अरविन्द गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर आरसेटी देवरिया के निदेशक राकेश कुमार, संकाय रत्नमाला मिश्रा, कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। श्री मितल जी ने प्रशिक्षणार्थियो को बताया कि बकरी पालन शत-प्रतिशत लाभ देने वाला व्यवसाय है। बकरी पालन को गरीबो की गाय कहा जाता है। बकरी पालन का व्यवसाय आप द्वारा कम पूजी मे भी शुरू कर सकते हैं जैसे आप घर पर भी 10 से 20 बकरियो से शुरूआत कर सकते है। साथ ही यह भी कहा की बकरी पालन व्यवसाय के लिये हमारे बैंक में आये हुये ऋण आवेदन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करायी जायेगी है।

बकरी पालन हेतू निदेशक राकेश कुमार जी द्वारा बताया गया कि 100 बकरी से लेकर 500 बकरी पालन हेतु बीस लाख से 01 करोड़ की योजना में बैंक से ऋण लेने पर 50 प्रतिशत का अनुदान पशुपालन विभाग द्वारा मिल रहा है, बकरी पालन व्यवसाय गरीब लोगो के लिये कम लागत में अधिक लाभ देती है किसान एफपीओ बनाकर इस योजना को और बेहतर कर सकते है। बारिश के दिनो में वैक्सीनेशन तथा अन्य बिमारियो के उपचार एवं दवाइयों को भी बताया तथा विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया। बकरी का दूध बुखार होने के दौरान प्लेटलेटस बढ़ाने में अमृत के सामान काम करता है एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी सविस्तार से बताया और आरसेटी के नियम के बारे में भी उनको अवगत कराया।

Leave a Comment