मृतक शिक्षामित्र के परिजनों को बीईओ ने सौंपा 120800 अहेतुक राशि-परोपकार

गजेंद्र नाथ पांडेय

मृतक शिक्षामित्र के परिजनों को बीईओ ने सौंपा 120800 अहेतुक राशि

**फोटो–संगीता चौहान के परिजनों को सहयोग राशि सौंपते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा लक्ष्मीपुर

लक्ष्मीपुर।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रुद्रपुर शिवनाथ पर तैनात शिक्षामित्र संगीता चौहान की लम्बी बीमारी से पिछले 28 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया था। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के शिक्षकों ने 120800 एक लाख बीस हजार आठ सौ रुपये सहयोग राशि परिजनों को सौंपा।
रुद्रपुर शिवनाथ स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकृपाल ने बताया कि संगीता चौहान का समायोजन शिक्षा मित्र पद पर 9 मई 2017 को हुआ था। यह
गोरखपुर घोष कम्पनी की रहने वाली थी। 28 सितम्बर 2023 को लम्बी बीमारी से इनका आकस्मिक निधन हो गया था। इनके निधन के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों, अनुचरों से इस दुख की घड़ी में अहेतुक सहायता करने को कहा। ताकि पीड़ित परिवार अपना अच्छे ढंग से जीवन यापन कर सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा के नेतृत्व में 10 न्याय पंचायतों से 120800 रुपये की सहयोग राशि मृतक शिक्षा मित्र संगीता चौहान के परिजनों को उनके आवास गोरखपुर सौंपा गया। इस पुनीत कार्य की सभी लोगों ने सराहना कर रहे हैं।
इस मौके विद्यालय के समस्त
प्रधानाध्यापक रामकृपाल , सुरेश प्रसाद, रविंद प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment