जिला विकास अधिकारी द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित कराया गया है कि कमाण्डेंट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ द्वारा जनपद महराजगंज के समस्त विकास खण्डों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिए पंजीयन शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया गया है।
भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई0एस0 के संयुक्त तत्वाधान में निम्नाकिंत भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है। ब्लॉक नौतनवां में 12 से 13, धनी में 14 व 16, लक्ष्मीपुर में 17 व 18, परतावल में 19 व 20, सिसवा में 21 व 23, मिठौरा में 25 व 26, फरेंदा में 27 व 28, बृजमनगंज में 30 व 31 अक्टूबर ,पनियरा में 01 व 02 , घुघली में 03 व 04 , निचलौल में 06 व 07 , सदर में 08 व 11 नवम्बर को उपरोक्त विकास खण्डों में समय प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन पर किया जायेगा। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को सकार करने के लिए इच्छुक बेरोजगार अभ्यार्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा सैनिक के लिए 10 वीं पास, ऊचाई-168 सेमी, उम्र-21-37 वर्ष, वजन-56-90 किग्रा अनिवार्य है। वेतनमान-रू0 14000-18000 दिया जाता है। एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास, ऊचाई-170 सेमी, उम्र-21-37 वर्ष, वजन-50-90 किग्रा होना अनिवार्य है। वेतनमान-रू0 15000-22000 दिया जाता है। चयनित अभ्यार्थी के लिए रू 500/ लागत
से प्रोस्पेक्टर फार्म उपलब्ध कराया जायेगा । अभ्यार्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं 12वीं की मार्कसीट की फोटोकापी एवं आधार की फोटो कापी, के साथ उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है।
अतः उक्त पत्र की छायाप्रति आपको उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया जाता है कि शिविर आयोजन के संबंध में कम्पनी के भर्ती अधिकारी श्री बालकेश कुमार (मो0नं0-9450132213) को अपेक्षित सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार का अवैधानिक कार्य न हो ताकि बेरोजगार को सुलभता से रोजगार मिलने में सहायता मिल सके।
महराजगंज जनपद के सभी ब्लाक में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिए पंजीयन शिविर का होगा आवेदन-जाने तिथि व प्रक्रिया
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin