12 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का होगा आयोजन- जिला सेवायोजन अधिकारी

12 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का होगा आयोजन- जिला सेवायोजन अधिकारी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन दिनॉक 12 अक्टॅॅूबर पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया है कि इस मेले में डस्की स्टालिन हरियाणा सोनीपत कम्पनी चार फेमस कंपनियों में भर्ती करने हेतु प्रतिभाग कर रही है।
उन्होने बताया कि कम्पनियों द्वारा नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम 01 वर्ष की ट्रेनिंग सर्टीफिकेट देने के साथ-साथ रु०-9000 से लेकर रु०-25215 योग्यतानुसार देंगी। केन्टीन मेस व फ्री मेडिकल तथा ट्रान्सपोटेशन की सुविधा प्राप्त होगी। शैक्षिक योग्यता अनस्किल्ड पास, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व पालीटेक्निक पास, सभी ट्रेड के अभ्यर्थी (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) तथा आई०टी०आई में डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन वेल्डर, टूल एंड डाई मेकर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक आदि ट्रेड पास अभ्यर्थी (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) प्रतिभाग कर सकते है। आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है अथवा इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment