*ब्रेंकिग न्यूज*
*विक्रमजोत – बस्ती*
प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात शिक्षक/शिक्षिका नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़
सुबह 9.30 बजे तक नही खुला प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू का ताला
नौनिहाल बच्चें वांउड्रीवॉल , गेट एवं अमृत सरोवर तालाब पर लगा रहे थे चक्कर
शुक्रवार को भी प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू था बन्द
मीडिया टीम के पहुंचते ही नौनिहाल बच्चों ने विद्यालय पर तैनात डियूटी से गायब शिक्षक / शिक्षिकाओं के बारे में दी जानकारी
प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर सौम्या गोस्वामी प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं कुमकुम देवी शिक्षामित्र है तैनात
मीडिया टीम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सौम्या गोस्वामी से फोन के माध्यम से जानकारी के लिए सम्पर्क किया तो प्रभारी ने मीडिया के काल को नही किया रिसीव
शिक्षामित्र कुमकुम ने फोन के माध्यम से मीडिया टीम को बताया कि अभी हम सब्जी लेने के लिए बाजार में हूँ
इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी विक्रमजोत से सीयूजी नंबर पर कॉल किया तो खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मीडिया टीम के काल को रिसीव नहीं किया
बस्ती जिले के विकासखण्ड विक्रमजोत के अर्न्तगत ग्राम पंचायत कुदरही में प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात डियूटी से गायब शिक्षक / शिक्षिकाओं से जुड़ा मामला।
Breaking news Basti: प्राथमिक विद्यालय देवकली नही खुलता साढ़े नौ बजे तक:शासन का आदेश बेअसर-देखे शिक्षक व छात्र का हाल
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin