यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट प्रयागराज इकाई ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

गजेंद्र नाथ पांडेय



बी.एस कान्वेंट स्कूल थरवई में यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट की प्रयागराज इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया जिसमें सभी विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट एवं विशेष पुरस्कार साथ ही उत्तीर्ण सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये, कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत, कृष्ण भजन, शिक्षा गीत के माध्यम से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया मुख्य अतिथि के रूप में यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅअरुणेश यादव पहुंचे जहां पर कार्यक्रम के संयोजक रविराज यादव, संदीप कुमार यादव,डॉ सौरभ यादव, नितेश यादव एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में आए हुए लोगो ने भव्य स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ अरुणेश यादव ने मंच से कहा की यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट समाज हित के लिए सदैव तत्पर है और रहेगा। ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य समाज हित में सदैव काम करे, समाज को इस तरह से जागरूक करना है कि यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट का केवल एक उद्देश्य है कोई भी बच्चा शिक्षा के पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे और उसके उज्जवल भविष्य के लिए यह संगठन आजीवन कार्य करेगा।

तो वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री कुमार गौरव ने कहा कि प्रतिदिन सुबह प्लान बनाएं कि हमें आज क्या करना है ऐसा करने से जल्द ही सफलता मिलती है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुर यादव ने कहा कि आपको पढाई के साथ साथ अपनी स्किल पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तम चंद यादव राष्ट्रीय संगठन सचिव, लालमणि यादव राष्ट्रीय सचिव, संतोष यादव राष्ट्रीय सह सचिव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कमला यादव, वरिष्ठ समाजसेविका रेनू यादव ओम प्रकाश यादव,एमएलसी प्रत्याशी डॉ प्रेम चंद्र यादव, अभय सिंह यादव, डी.पी यादव पूर्व एयरफोर्स आफीसर,पूर्व अवर अभियंता प्रेमचन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने शिक्षा पर जोर दिया और बच्चों का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम में मधुसूदन यादव पत्रकार, आशीष यादव, आर. पी यादव एवं कई विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्र नाथ यादव जी,आदर्श पाल, आर के यादव, विकास, नितेश यादव, मनीष यादव, प्रदुम्न यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे इसकी जानकारी मिडिया प्रभारी भगवन्त यादव ने दी है

Leave a Comment