यूपी देवरिया: रूद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर निर्मम हत्या-6 लोगों की मौत-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक-अर्जुन यादव

ब्रेकिंग न्यूज देवरिया।
देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव की घटना।
जमीनी विवाद के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव समेत छः लोगों की हत्या।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की गई हत्या।
परिशोध में मृतक प्रेम यादव के परिजनों ने की सत्य प्रकाश दुबे के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या।
एक लड़की की हालत नाजुक।
मौके पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
सभी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

????यूपी के देवरिया में 6 लोगों की निर्मम हत्या
???? बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में हुई 6 हत्याएं
????मामला जनपद देवरिया के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव का
????एक पक्ष से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेम यादव की हत्या
????नाराज भीड़ ने भी दूसरे पक्ष के घर किया हमला
???? दूसरे पक्ष से प्रेम प्रकाश पर हमला करने वाले सत्य प्रकाश दुबे की भी हत्या
????भीड़ ने दुसरे पक्ष से 2 बच्चों, महिला और युवक को भी मार डाला
????फिलहाल मौके पर सीनियर पुलिस अफसर मौजूद हैं
????एक हत्या के जवाब में गांव में लाशें निकलीं
????जमीन विवाद ने बहुत बड़ी हिंसा का रूप ले लिया

Leave a Comment