*विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर निकली जागरूकता रैली* नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
महराजगंज नौतनवां। राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी नौतनवां द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर मॉडल प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं जागरूकता अभियान के तहत अंगदान महादान का नारा लगाते हुए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी से पुराने नौतनवा, रेलवे स्टेशन, अटल चौक, घंटाघर, अस्पताल चौराहा होते हुए गांधी चौक तक रैली को निकल गया इस बीच छात्र एवं छात्राओं ने हाथ में तख्ती लेकर अंधविश्वास का त्याग करो, अंग-दान का प्रयास करो , जैसे अनेक नारों से लोगो के बीच में जागरूकता फैलाया। इसके साथ ही नौतनवा के प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगो जागरूक किया गया।
राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर शोभाराम साहू ने बताया कि आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस है इस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दावों के उपयोग व दुष्परिणाम को बताने के साथ ही सेल्फ मेडिकेशन न करने की अपील करने के साथ प्रशिक्षित फार्मासिस्ट से दवा लेने के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही बता दे की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई तथा नगर इकाई नौतनवा के पदाधिकारी द्वारा नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे पर रैली में आए हुए लोगों को जलपान कराया साथ ही कॉलेज के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित क्षेत्रीय पत्रकारों को सह सम्मान कलाम भेंट किया।
इस जागरूकता रैली में मुख्य रूप से कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. शोभाराम साहू, अजीत प्रताप सिंह, छाया साहू, राठौड़ प्रविन्द सिंह, हरेंद्र प्रसाद, शनि श्रीवास्तव, यास्मीन बानो, राघवेंद्र चौबे, अमित त्रिपाठी, हुसैन इनयतुल्लाह, आरज़ू तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरि, युवा जिला इकाई अध्यक्ष संतोष अग्रहरि सहित कॉलेज के तमाम छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक अध्यापिकाएं सम्मिलित रहीं।