स्वच्छता का संकल्प मानव जीवन का नैतिक कर्तव्य- स्वेता त्रिपाठी

स्वच्छता का संकल्प मानव जीवन का नैतिक कर्तव्य- स्वेता त्रिपाठी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के विकास खंड साऊघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया।


आपको बताते चले कि स्वच्छ भारत का संकल्प अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन के क्रम में आज ग्राम पंचायत सरैया में पंचायत भवन पर गांव के लोगों से पंचायत सचिव श्वेता त्रिपाठी ने अपील करते हुए कहा स्वच्छता मानव जीवन का अहम हिस्सा है हमें इसे नैतिकता के आधार पर अपने परिवेश में लाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कचरा हमे एक स्थान पर एकत्रित करना चाहिए अपितु यह याद रहना चाहिए की सूखा कचरा अलग रखें और गीला अलग बाजार जाते समय झोला लेकर जाएं पॉलिथीन का प्रयोग न करें।

इसी के क्रम में प्रधान हरेंद्र कुमार ने कहा पॉलिथीन एक बोरे में एकत्रित करके उसे नष्ट कर दें तथा गीला कचरा एक स्थान पर एकत्रित करके ग्रामीण अपने फसलों में खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। उक्त अभियान का संचालन झाड़ू लगाकर किया गया अभियान में प्रधान व सचिव के साथ सफाईकर्मी विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा संजय, हरिलाल,शिवम यादव,सुभाष यादव, राजमन यादव, गिरधारी लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared