माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक-26.09.2023 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय नीरज कुमार, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 कौस्तुभ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज के सचिव श्री कमलेश्वर पाण्डेय द्वारा जिला कारागार, महराजगंज का संयुक्त रूप से त्रयमासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अधीक्षक प्रभात सिंह, जेलर आदित्य कुमार सिंह, डिप्टी जेलर, रंजीत यादव उपस्थित रहे। जिला जज द्वारा बन्दियों के बैरक में जाकर उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सम्यक उत्तर दिया गया। जिला जज द्वारा उपस्थित बन्दियों को यह बताया गया कि यदि किसी बन्दी को अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की आवष्यकता हो तो वह अपना प्रार्थना-पत्र अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज को उपलब्ध करा सकता है उसे उसके मुदकमंे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान जिन बन्दियों को अपने मुकदमें के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिसका उत्तर उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिया गया। जिला जज द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे जिन बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता की आवष्यकता हो उनका प्रार्थना-पत्र अविलम्ब जिला प्राधिकरण को उपलब्ध करावें जिससे उनके मुकदमों की पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अन्य किसी बन्दी द्वारा किसी भी समस्या के सम्बन्ध में नही कहा गया।
इसके अतिरिक्त जिला कारागार, महराजगंज में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक-26.09.2023 को अन्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी। जिसमें श्रीमान जिलाधिकारी, महराजगंज सत्येन्द्र कुमार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक डाॅ कौस्तुभ, अपर जनपद न्यायाधीष/सचिव कमलेश्वर पाण्डेय, जेल अधीक्षक प्रभात सिंह उपस्थित रहे, जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अन्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी में बन्दियों के विशय में जानाकरी ली गयी।
भवदीय,
(कमलेश्वर पाण्डेय)
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
महराजगंज।