महराजगंज 26सितम्बर 2023, जनपद महराजगंज के स्थापना दिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित दिनांक: 01, 02 एवं 03 अक्टूबर, 2023 को *महराजगंज महोत्सव* के सफल आयोजन हेतु कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करना सुनिश्चित करें ताकि महोत्सव को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा महराजगंज महोत्सव के कार्यक्रम को प्रस्तावित करते हुए बताया कि जवाहर लाल नेहरू पी0जी0 कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रत्येक दिन के कार्यक्रमों को चार सत्र में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस 01-10-23 को प्रथम सत्र में उद्घाटन समारोह, अन्तर विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वितीय सत्र में अन्तर विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक तृतीय सत्र में एवं चतुर्थ सत्र में सांस्कृतिक संन्धा श्री अनूप जलोटा जी की प्रस्तुति प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन भी चार सत्र में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे जिसमे मुख्य कार्यक्रम *भोजपुरी संध्या / कलर्स आफ इण्डिया* सभी राज्यों की नृत्य कलाये हैं। इसी प्रकार महोत्सव के तीसरे दिन भी चार सत्रों में कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें सांस्कृतिक संध्या श्री कैलाश खेर जी की प्रस्तुति मुख्य रूप से आकर्षक का केन्द्र रहेगा।
इस अवसर पर महोत्सव में नामित सभी विभागीय एवं महाविद्यालय के अधिकारी/ अध्यापक तथा स्वयं सेवी संस्थानो के लोग उपस्थित रहे।