ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी हुई सम्पन्न
-पूर्वांचल बनेगा चीनी का कटोरा : सहायक कृषि निदेशक गन्ना ओमप्रकाश गुप्ता
– लहसुन प्याज के साथ करें सहफसली खेती
सुकरौली बाजार, कुशीनगर
स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को कृषि विभाग व पशुपालन विभाग कुशीनगर के तत्वाधान में कृषक व पशुपालन का एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुकरौली महेंद्र पासवन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। गोष्ठी में आये हुए कृषकों व पशुपालकों को कृषि की उन्नत तकनीक व पशुपालन क्षेत्र में लंपी वायरस से बचाव के बारे में विशेषज्ञों व पशुचिकित्सक द्वारा विस्तार से बताया गया। उपनिदेशक कृषि डॉ ओमप्रकाश गुप्ता ने गोष्ठी में आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए गन्ने की खेती करने के साथ ही लहसुन, प्याज ,गोभी व टमाटर की सहफसली खेती कर अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ ही गन्ने की फसल को रोग से भी बचाव कर सकते हैं।
गन्ने की ऊनन्तशिल प्रजाति को लख 14201, को 118, कोशा 13235, 9235 व 13452 की बुवाई कर बेहतर उत्पादन कर अपनी आय को समृद्ध कर सकते हैं। पशुधन प्रसार अधिकारी मुनीब प्रसाद ने पशुपालकों को पशुओं को लगाए जाने वाले टीके, कृत्रिम गर्भाधान, लंपी वायरस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर कृषकों ने उन्नत कृषि यंत्रों व उर्वरक के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोष्ठी को मंडल अध्यक्ष ज्ञानविक्रम सिंह, बाबुनन्दन सिंह, एसएमएस राकेश पांडेय, कृषि वैज्ञानिक संजय राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबाष पांडेय व संचालन जयनाथ कुमार ने किया। एडीओ ए पी विवेक कुमार सिंह, एडीओ कृषि प्रवीण ओझा, जय कुमार यादव, लालमन प्रसाद, जितेंद्र सिंह, अमरजीत कुमार, जयनाथ सिंह, कृषक उदयभान राय, तुलसी प्रसाद, गयानाथ , ओमप्रकाश सिंह व अन्य मौजूद रहे।