*सीडीओ ने की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव
देवरिया ब्यूरो
*देवरिया(सू0वि0) 15 नवंबर।* मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में पाया गया कि महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार की समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक में निम्नवत निर्देश दिये गये।योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा में 40.94 लाख मानव दिवस के सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 32.44 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 78.28 प्रतिशत है। सबसे कम प्रगति विकास खण्ड लार-53.20, देवरिया सदर 59.14 बरहज 61.43 भागलपुर 61.80 एवं गौरीबाजार – 64.49 प्रतिशत नही पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को “कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें।
योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य कराये जाने की समीक्षा में जनपद के कुल 1185 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष मात्र 890 ग्राम पंचायतो में ही कार्य चलते हुये पाया गया। जिसमे विकास खण्ड पथरदेवा 43, लार 39, सलेमपुर 39, रामपुर कारखाना 34, एवं भटनी मे 31 ग्राम पंचायतो में कार्य चलते हुए नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि आज ही शतप्रतिशत ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ करते हुए कार्य की माग करने वाले श्रमिकों को नियोजित करना सुनिश्चित करें। चल रहे कार्यों के सापेक्ष जनपद के औसत से कम श्रमिकों के नियोजन पर विकास खण्ड लार, गौरीबाजार, पथरदेवा, सलेमपुर एवं रामपुर कारखाना के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी पत्र निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि 02 दिवस के अन्दर प्रति ग्राम पंचायत कार्य मे लगे श्रमिकों का औसत का बढ़ाया जाय अन्यथा की स्थिति मे सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का मानदेय अवरुद्ध करने के निर्देश दिये गये। मांग के सापेक्ष कार्य उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड भागलपुर, गौरीबाजार भलुअनी, लार एवं बरहज में जनपद के औसत से भी परिवारों को रोजगार दिये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले शतप्रतिशत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 3140 परिवारों को ही 100 दिन कारोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमे विकास खण्ड लार 36 एवं पथरदेवा में 99 परिवारों को ही 100 दिवस को रोजगार उपलका कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं समस्त विकास खण्ड को निर्देश दिये गये कि 81 -99 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवरो की चिन्हित करते हुए चल रहे कार्य पर नियोजित करना सुनिश्चित करें एवं अगले सप्ताह आयोजित बैठक के पूर्व कम से कम 40 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।पूर्व के वर्षों के अधूरे कार्यों को पूर्ण किये जाने में विकास खण्ड, गौरीबाजार, सलेमपुर देवरिया सदर, लार एवं रूद्रपुर में सर्वाधिक अपूर्ण कार्य पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराये जाने हेतु अपने स्तर से समीक्षा करे एवं माह के अन्त तक 2020-21 तक के अपूर्ण कार्य की पूर्ण कराये।
Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने एवं आख्या अपलोड किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड बरहज देवरिया सदर एवं लार द्वारा कोई निरीक्षण आख्या अपलोड नही किये जाने पर चेतावनी देते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि 15 नवंबर 2022 तक माह के लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण आख्या अपलोड करना सुनिश्यिम करे। कराये जा रहे कार्य पर समयान्तर्गत भुगतान में विकास खण्ड गौरीबाजार, भागलपुर, भलुअनी, पथरदेवा, लार, बैतालपुर, देवरिया सदर भटनी एवं बरहज विकास खण्ड में विलम्ब से किये जा रहे भुगतान हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, लेखाकार को चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि कराये जा रहे कार्य पर समयान्तर्गत शतप्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करे। 20 से अधिक श्रमिको वाले कार्य स्थल पर एन०एम०एम०एस० के माध्यम से उपस्थिति दर्ज लेने की समीक्षा में विकास खण्ड बनकटा बरहज, भागलपुर गौरीबाजार एवं लार कोई उपस्थिति नहीं लिए जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत कराये जा रहे 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल पर शतप्रतिशत उपस्थिति एप्प के माध्यम से ही लेना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटों को 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल पर नियोजित दिवरिया सदर में किसी भी महिला मेट को नियोजित नही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये. गये कि चयनित / प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला भेटो को चल रहे कार्य पर नियोजत करें। समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा में जनपद में कुल 205939 जॉब कार्ड के सापेक्ष मात्र 173102 को आधार से जोड जाने एवं 64076 का आधार बेस पेमेण्ट के माध्यम से भुगतान किये जाने पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये अगले सप्ताह आयोजित बैठक के पूर्व 83 प्रतिशत से कम प्रगति वाले विकास 06 प्रतिशत की प्रगति एवं 88 प्रतिशत से अधिक प्रगति वाले विकास खण्ड कम से कम 03 प्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3IDKI9Z7iCY]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5l__mQbYPQ8]
*