निःशुल्क रोजगार मेला 17 नवम्बर को

 

*निःशुल्क रोजगार मेला 17 नवम्बर को

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव 

देवरिया ब्यूरो 

*देवरिया(सू0वि0) 15 नवंबर।* जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि  जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया जी०आई०टी०आई० कैंपस मे  17 नवंबर 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित है। अभी तक निजी क्षेत्र की कम्पनी पिपल ट्री ऑनलाइन, एच०डी०एफ०सी० इण्डिया प्रा०लि०, टाटा मोटर्स इम्पलाईज मैन पावर सर्विस, पशुपति नाथ बायोटेक्नोलाजी प्रा०लि० द्वारा प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर कैम्पस चयन किया जाएगा। रिक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम स्नातक उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है। कम्पनियों की संख्या में वृद्धि जारी है।

    उपरोक्त योग्यता एवं आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त दिनांक को 10:30 बजे अपने पंजीयन कार्ड के साथ उक्त रोजगार मेला में साक्षात्कार में भाग ले सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का अनुमानित मासिक वेतन रू० 8500-15000 के मध्य है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय से सम्पर्क करें।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3IDKI9Z7iCY]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5l__mQbYPQ8]

*

Leave a Comment

[democracy id="1"]