गड्ढामुक्त हो चुकी सड़कों का सत्यापन करेंगे एसडीएम: डीएम

 

*गड्ढामुक्त हो चुकी सड़कों का सत्यापन करेंगे एसडीएम: डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव

देवरिया 

*निर्धारित समयसीमा में हो गड्ढामुक्ति का कार्य !डीएम ने की गड्ढामुक्ति अभियान की समीक्षा

 *देवरिया, (सू0वि0)15 नवंबर।* जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में गड्ढामुक्ति अभियान की समीक्षा की। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित नई समयसीमा 30 नवंबर के भीतर समस्त चिन्हित मार्गों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया।

बैठक में लोकनिर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा चुका है, उनका ब्यौरा जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढामुक्त की गई समस्त सड़कों की जाँच संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से कराए जाने का निर्देश दिया।

पीडब्लूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि भीखमपुर-देवरिया- रुद्रपुर-करहकोल मार्ग (12 किमी पैचिंग), सिरसिया-प्रतापपुर-मैरवा मार्ग (2 किमी), भाटपार-भींगारी- भवानीछापर मार्ग (2.5 किमी पैचिंग), देवरिया पकड़ी मार्ग, बरखरी परसिया छितही सिंह मार्ग (3 किमी पैचिंग) सहित विभिन्न मार्गों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है। इसी प्रकार निर्माण खंड द्वारा जिन सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है, उनमें देवरिया-कसया मार्ग (6 किमी पैचिंग), भीखमपुर-देवरिया- रुद्रपुर- करकोल घाट(4 किमी पैचिंग), मुसैला-भागलपुर मार्ग (5 किमी पैचिंग), सलेमपुर बरेजी मार्ग (1.5 किमी), महदहा डोमवलिया मुजरी बुजुर्ग मार्ग (2 किमी) सहित विभिन्न सड़कें शामिल है।

जिलाधिकारी ने रामजानकी मार्ग, सलेमपुर मैरवा सहित विभिन्न सड़कों पर किये जा रहे पैचिंग कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला पंचायत, नगर पालिका देवरिया, मंडी परिषद की सड़कों के पैचिंग कार्य को 30 नवंबर की समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह, ईओ रोहित सिंह समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3IDKI9Z7iCY]

Leave a Comment

[democracy id="1"]