डीएम के आदेश पर,अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ चला अभियान

गजेंद्र नाथ पांडेय



*जौनपुर।* जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में पुलिस प्रशासन के सहयोग से अनफिट स्कूली वाहनों के विरूद्ध सघन चेंकिग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 8 वाहनों का चालान एवं 2 वाहनों को निरूद्ध करने की कार्यवाही सम्पादित की गयी। उक्त अभियान जौनपुर के लाइन बाजार, सिपाह, जेसीज चौराहा, कुत्तुपुर, पचहटिया, सरायख्वाजा में चलाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
अभियान में पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश गौतम, यातायात निरीक्षक जी0डी0 शुक्ला, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन सत्येन्द्र सिंह एवं यातायात पुलिस एवं प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे। उक्त अभियान के अंतर्गत स्कूल वाहन चालकों के माध्यम से स्कूल प्रबन्धकों को भी अवगत कराया गया कि अपने समस्त विद्यालयी वाहनों को मानक के अनुरूप पूर्ण कराकर ही संचालन करें और भविष्य में भी अनफिट वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Leave a Comment