गोरखपुर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर केसी जोशी के घर सीबीआई का छापा:2.61करोड़ रूपए बरामद-3लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था सीबीआई

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गोरखपुर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर के उपर भारी पड़ गया रेलवे के ठेको में अग्रिम घूस लेने का मामला । सीबीआई ने घर पर छापा मारकर 2.61 करोड़ रुपए घर से नकदी बरामद कर कटघरे में कर दिया है ।1988बैच के IRSS अधिकारी है केसी जोशी।

गोरखपुर स्थित रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर केसी जोशी को सीबीआई ने 3लाख रूपए का घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया था । सीबीआई ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू किया तो जोशी सबकुछ उगल दिया। सीबीआई ने जब कल उनके घर पर छापेमारी कर घर के अंदर जांच करना शुरू किया तो घर के अंदर कई बोरे में रूपया भरा मिला । रेलवे के ठेका के मामले में अग्रिम घूस लेते थे।

गोरखपुर स्थित रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर और 1988 बैच के IRSS अधिकारी के. सी. जोशी को CBI ने गिरफ्तार किया है। उन्हें 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया था और छापेमारी में 2.61 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं: CBI

Leave a Comment