पूर्वजो का सम्मान बनाए रखना ही मानव समाज का सबसे बड़ा धर्म: स्वर्गीय श्री दुर्गा शकर पांडेय स्मृति द्वार लोकार्पण कार्यक्रम पर बोले-केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी
मानव समाज का सबसे बड़ा धर्म है अपनो से बड़े का सम्मान करना ।यही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है ।सम्मान के लिए अगर किसी भी प्रकार से त्याग तपस्या भी करना पड़े तो प्रत्येक मानव समाज को आगे आना चाहिए।उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर लक्ष्मीपुर ब्लाक के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय श्री दुर्गा शंकर पांडेय स्मृति द्वार का लोकार्पण के दौरान बोले
विशिष्ट अतिथि नौतंनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पांडेय को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया । लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ब्लाक मुख्यालय की सभागार में प्रधान समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों संबोधित करते हुए कहा कि नौतनवा विधानसभा से माफिया राज खत्म हो गया है बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है ।गांव जनसंवाद का आयोजन हो रहा है । विधायक निधि से बिधान सभा के गांव में विकास हो रहा है ।और आगे भी होगा।
प्रमुख प्रतिनिधि सांसद पंकज चौधरी व विधायक ऋषि त्रिपाठी को फूल माला पहनाने के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मान किया । संयुक्त बीडीओ लक्ष्इमीपुर बिजय कुमार मिश्र व पूर्व प्रमुख सतीश पांडेय ने सांसद व विधायक को फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष महराजगंज,जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल,टींपू पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी,राधव पांडेय मस्तु, शिवप्रसाद यादव, पंकज त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह,अंगद यादव,जीत बहादुर,अशोक यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे है ।