आयुष्मान भव: अभियान के तहत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी

गजेंद्र नाथ पांडेय

महराजगंज 12 सितम्बर 2023, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भव अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यो की संचालन हेतु 13 सितम्बर से शुभारम्भ सन्देश से संयुक्त हास्पिटल से शुरू होगी।
अभियान में सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर व अंगदान का संकल्प और 12 ब्लाको के सी एच सी पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर व अंगदान का ब्लाक व शहरी स्वास्थ्य शिविर में रजिस्ट्रेशन कराया जाय जिससे स्वास्थ्य मेला में प्रचार प्रसार भी हो सके। 17सितम्बर को आयुष्मान आपके द्वार के तहत कार्ड वितरण, साप्ताहिक हेल्थ एंव वेलनेस मेला प्रति शनिवार व रविवार में 05 स्पेशलिस्ट डॉक्टर तथा अन्य डाक्टर स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया जाएगा तथा 02 अक्टूबर को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में ग्राम व शहरी वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न रोगो से सुरक्षा, स्वच्छता,दवा के प्रयोग, सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा, संयुक्त हास्पिटल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजुर्न प्रसाद भार्गव, डा0राजेन्द्र प्रसाद,डा0राकेश कुमार,डा0 ए0के0सिहं सभी सी एच सी अधीक्षक, सहित स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment