लूट की घटना की लापरवाही पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती की बड़ी कार्रवाई:थाना प्रभारी व शेसन न्यायालय पैरोकार समेत निलंबित

ंं



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती मंडल/ जनपद संतकबीर नगर। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आरके भारद्वाज द्वारा जनपद संत कबीर नगर के थाना महुली क्षेत्र के कुशहवा सेनानी फिलिंग स्टेशन पर लूट की घटना के संबंध में जनपद संत कबीर नगर व जनपद बस्ती के बॉर्डर के थाना लालगंज के देइसांड में घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को लूट की घटना का सफल अनावरण करने हेतु निर्देशित कर घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में महुली थाना प्रभारी भगवान सिंह,SI अमरेश कुमार गिरी हल्का प्रभारी रात्रि गस्त,का0 अवधेश पाल रात्रि गस्त,का0दीपेश कुमार BPO,का0रजनीश कुमार मिश्र सेशन न्यायालय पैरोंपकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

Leave a Comment