सेवरही का दो दिवसीय एतिहासिक डोल मेला सकुशल सम्पन्न, प्रशासन ने ली राहत की सास
कुशीनगर के सेवरही नगर पंचायत में दो दिवसीय महाबीरी आखाड़ा डोल मेला पूजन अर्चन के उपरांत परम्परागत तरीके में धूमधाम से सकुशल सम्पन्न हुआ। स्थानीय नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन द्वारा सेवरही का दो दिवसीय डोल मेला पूरी मुस्तैदी व सक्रियता के साथ सकुशल संपन्न करा लिया गया। इस दौरान अखाड़ा खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब और विभिन्न डोल कमेटियों की ओर से झांकी कलाकारों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति लोगों को खूब भायी।
हर साल की तरह इस वर्ष 04 एवं 05 सितम्बर को सेवरही का दो दिवसीय ऐतिहासिक डोल मेला धूमधाम से सकुशल सम्पन्न हुआ। इस दौरान सेवरही उपनगर के चनरी चौराहा, राजेन्द्र नगर, रामजानकी मन्दिर, स्वर्ण नगर, आजाद नगर समेत सभी अखाड़ों के खिलाड़ी और डोल पूजा-अर्चना के बाद सोमवार की देर रात से नगर भ्रमण के लिए निकल पड़े। मुहल्लों में भ्रमण के बाद नगर के मुख्यमार्ग पर पहुंचे। जहां लोगों ने जगह-जगह डोल में स्थित भगवान महाबीर हनुमान की मूर्तियों की पूजा की। वही आखाड़ा समितियों द्वारा प्रशासन को भरोसा दिलाये जाने पर पूर्व की भांति हिन्दी फिल्मी गानों पर नृत्य व संगीत की अनुमति दिये जाने से मेले में दर्शकों एवं श्रोताओं का सैलाब उमड़ा दिखा। जबकि प्रशासन द्वारा अश्लील व फुहड़ता पर सख्त संदेश देते हुए हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बावजूद इसके भोजपुरी और हिंदी गानों पर जमकर डांस हुए और दर्शकों द्वारा भी खूब ठुमके लगाए गए। पुलिस और पीएसी के जवान सभी डोल व अखाड़ों के साथ तैनात किए गए थे। जो पसीने से सराबोर ही अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। वही बिजली कटौती से मेले की रौनक फीकी रही। सोमवार को रात्रि एवं मंगलवार को दिन में सेवरही में डोल मेला था लेकिन पूरे समय बिजली कटौती जारी रही। शाम के बाद तो बिजली कई बार आई और गई। दूर दराज से मेला देखने के लिए आए लोग अंधेरे में काफी परेशान हुए। मेला के दिन भी बिजली न रहने के कारण उन्हें आने-जाने में कठिनाई हुई। महाबीरी आखाड़ा डोल मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के निमित जिले के कप्तान व एएसपी द्वारा रात्रि में शांति एवं सुरक्षा के निमित सेवरही कस्बे में मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डोल मेला को मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल, ईओ रवि पटेल, एसडीएम तमकुहीराज विकास चन्द्र व जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र कालरा, सेवरही थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी दीपक सिंह, का0 जगजीवन जायसवाल, अमरनाथ प्रजापति, संजय यादव, एवं महिला पुलिस कर्मियांे सहित आधे दर्जन थानों की पुलिस टीम व पीएसी के जवान सक्रिय रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल, सभासद पप्पू जायसवाल, अजय गुप्ता, हियुवा नेता रमेश ब्याहुत, लल्लन जायसवाल आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।