बदहाली का दंश झेल रहा नईकोट रेलवे स्टेशन ;1924, अंग्रेजी शासनकाल में बना था रेलवे स्टेशन – बिजली, पानी का है घोर अभाव – स्टेशन पर है गन्दगी का अम्बार – पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन का हाल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
विनोद कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ संवाददाता कोल्हुई महराजगंज
गोरखपुर – नौतनवा रेलपथ के मध्य नौतनवा तहसील अन्तर्गत स्थित 1924 में बना नईकोट रेलवे स्टेशन आज पूरी तरह बदहाल हो चुका है । प्रतिदिन दर्जनों गाँवों के बारह सौ से अधिक यात्रियों का आना जाना इस स्टेशन से हाेता है । परन्तु यहाँ ना तो यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था है और ना ही बिजली व पानी की । सुविधा के अभाव में टिकट घर जर्जर हो चुका है । बुनियादी सुविधाओं के अभाव में यहाँ यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।
इस रेलमार्ग पर नईकोट सबसे पुराना रेलवे स्टेशन माना जाता है । पहले यहाँ दो रेलट्रैक थे । यहाँ पर मालगाड़ी से माल लाकर ऊतारा जाता था ।स्टेशन पर कई रेल कर्मचारी हुआ करते थे । लेकिन कुछ साल पहले इस स्टेशन को हाल्ट रेलवे स्टेशन बना दिया गया । और यही से स्टेशन की बदहाली शुरू हो गई । आज आलम यह है कि स्टेशन पर दो हैंडपम्प है जिसमें एक खराब है, दूसरा ग्रामप्रधान ने बनवा दिया है । बारह सौ से अधिक यात्रियों के लिए मात्र एक हैंडपम्प है । बिजली के 13 पोल लगे हैं, जिसमें केवल दो पर लाइट जलती है । रात में अंधेरे के कारण तमाम लोग चोटिल भी हो चुके हैं । बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है । बैठने के लिए जो पहले सीमेंट के चबूतरे बने थे वे टूट गए हैं । प्लेटफार्म काफी नीचे होने के कारण लोगों को ट्रेन पर चढ़ने व उतरने में काफी मुश्किल होती है ।गन्दगी का यह आलम है कि चारो तरफ से स्टेशन कूड़ा करकट से पटा है । स्टेशन की सालों से रंगाई पुताई नही की गई है । बरसात में छत से पानी चूता है । जर्जर हो चुके टिकट घर की वर्षो से सुध नही ली गई है । यहाँ तक की स्टेशन पर आने जाने की समुचित व्यवस्था नही है । इस सम्बन्ध में लोगों का कहना है कि कई बार इस सम्बन्ध में रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया ।
क्षेत्र के केशव, ओमप्रकाश, रमेश, बाले आलम, अशोक, बेचन, विनय सहित तमाम लोगों नें रेल विभाग से इन समस्याओं के त्वरिक निदान की अपील की है ।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3IDKI9Z7iCY]