भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महराजगज लोकसभा के वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी का आगमन संसदीय क्षेत्र के नौतंनवा विधानसभा में होगा । राष्ट्रीय प्रवक्ता का भब्य स्वागत की तैयारी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रत्याशी व पार्टी के नेताओ समेत स्थानीय लोगों के द्वारा किया जाएगा।स्वागत के लिए पार्टी के पूर्व प्रत्याशी के द्वारा विधान सभा क्षेत्र में तमाम शहर कसबा व गांव में कार्यक्रम को लेकर समय निर्धारित किया गया है ।जिसमे विधानसभा क्षेत्र के आम जनता से भी अपील किया है कि स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का सम्मान बढ़ाए ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नौतंनवा विधानसभा के प्रत्याशी सदामोहन उपाध्याय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व सीडब्लूसी की सदस्य व महराजगंज की लोकसभा प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत का आगमन नौतंनवा विधानसभा में 3 सितंबर रविवार को दिन में हो रहा है ।सर्व समाज के सम्मानित जनता के द्वारा कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीनेत का स्वागत किया जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नौतंनवा विधानसभा के प्रत्याशी सदामोहन मोहन उपध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति कहा है की भारती राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का काफिला फरेंदा विधानसभा व नौतंनवा सभा के बार्डर रानीपुर चौराहा पर समय लगभग 9बजे दिन में पंहुचेगा।
जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी समेत अनेक प्रधान व आम जनता स्वागत करेगा।इसी प्रकार 9.15बजे पुरंदरपुर,9.30बजे मोहनापुर,10बजे ललाइन पैसिया,10.15बजे कोल्हुई,10.30 बजे एकसड़वा,10.45बजे संपतिहा,11.15 बजे नौतनवा,11.25बजे सोनौली,11.30बजे रतनपुर ,11.45बजे पेड़ारी,12बजे सेखुआनी,12.15बजे परसा मलिक,12.30 बजे असुरैना,12.45बजे कोहरगडडी,1बजे बरगदवा,1.30बजे पिपरा आदि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र सर्व समाज व कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।