केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर से पूरे भारत में प्रारम्भ

केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर से पूरे भारत में प्रारम्भ


पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर 2023 से पूरे भारत में प्रारम्भ करने जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया है कि इस योजना के लिए आनलाइन आवेदन प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने बताया कि कुल 18 परम्परागत ट्रेड को को शामिल किया गया है। योजनान्तर्गत लाभार्थी का चयन जिला उद्योग केन्द्र डीएम द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से किया जायेंगा।


उन्होेने बताया कि चयनोपरान्त सर्वप्रथम लाभार्थी को एक बाउचर दिया जायेगा, जिससे वह पन्द्रह हजार रूपये तक टूलकिट खरीद सकेगा। साथ ही एक आई.डी.कार्ड एवं प्रमाण पत्र भी दिया जायेंगा। पहली बार रू0 01.00 लाख का ऋण पॉच फीसदी व्याज की दर पर दिया जायेंगा, इसको 18 माह में अदा करना होंगा। तत्पश्चात रू0 02.00 लाख का ऋण दिया जायेंगा, इसको भी तय समयसीमा पर जमा करना होंगा। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared