जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कंपोजिट विद्यालय धनेवा-धनेई में बच्चों को एल्बेंडाजोल और फाइलेरियासिस की दवा का वितरण किया

महराजगंज, 26 अगस्त 2023, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कंपोजिट विद्यालय धनेवा-धनेई में बच्चों को एल्बेंडाजोल और फाइलेरियासिस की दवा का वितरण किया


जिलाधिकारी महोदय पूर्वाह्न 11:15 पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ कंपोजिट विद्यालय धनेवा-धनेई पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए फाइलेरियासिस रोग के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने स्वयं बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ दवाओं का सेवन किया और बच्चों को आश्वस्त किया कि दोनों दवाएं सुरक्षित हैं, और इनसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को अपने सामने दवा खिलवायी। उन्होंने बच्चों से अपील की वे अपने सहपाठियों को भी दोनों दवाओं के सेवन के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें सोमवार को विद्यालय लेकर आएं, ताकि दोनों दवाएं खाकर वे भी हाथीपांव और पेट संबंधी अन्य रोगों से बच सकें। साथ ही उन्होंने बच्चों से अपने परिवारजनों को भी दोनों दवाएं खिलाने के लिए कहा और उन्हें बताया कि ये दवा “आशा” दीदी के पास मिल जाएगी।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को जिलाधिकारी महोदय के कहे अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को दवा खिलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सोमवार को विद्यालय में जो लोग चाहें आकर दवा खा सकते हैं। उन्होंने प्रधानाध्यापिका को सोमवार को पुनः दोनों दवाओं के साथ उन्हें खिलाने की व्यवस्था करने के लिए कहा, ताकि जो बच्चे आज छूट गए हैं, वे सोमवार को दवा खा सकें।


पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 28 अगस्त 2023 तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा “मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज सभी बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बच्चों को दवा का सेवन कराया गया है। सोमवार को भी यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य भारत से फाईलेरियासिस यानी हाथीपांव का समूल नाश करना है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद के सभी 1695 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में “एमडीए” अभियान को चलाया गया है और बच्चों को मध्याह्न भोजन के उपरांत दवा का सेवन कराया गया। यह अभियान सोमवार को भी चलेगा और छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जाएगा।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शुचिता मिश्रा सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared