डीएम ने न्यू पीएचसी बरियारपुर का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट मिला अनुपस्थित

 

*डीएम ने न्यू पीएचसी बरियारपुर का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट मिला अनुपस्थित

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव 

देवरिया ब्यूरो 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज अपराहन न्यू पीएचसी, बरियारपुर का औचक निरीक्षण किया, जिसमें फार्मासिस्ट अनुराग पांडेय अनुपस्थित मिले, जिस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम ने न्यू पीएचसी पर तैनात आयुष के डॉक्टर विनीत कुमार से स्वास्थ्य केंद्र के विषय में जानकारी ली। डीएम ने न्यू पीएचसी पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात करने के संबन्ध में सीएमओ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल को जनहित में अधिक से अधिक उपयोगी बनाने के संबन्ध में सीएमओ से रिपोर्ट भी तलब की।

*बरियारपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज बरियारपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया 7.65 करोड रुपए की लागत से बन रहे नए आवासीय थाना भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है। मौके पर प्रोजेक्ट की जानकारी देने वाला बोर्ड न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्य जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Hk8QbbzdL5Q]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pcHFNIa3H78]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=33oG3R49nrg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared