पूर्वोत्तार रेलवे, पूर्वांचल की देखे बड़ी खबर:आनंदनगर से महराजगंज घुघली रेलवे स्टेशन तक 958.27की लागत से बिछेगा नया रेलवे ट्रैक-बजट जारी

आशीष चौरसिया



आनंदनगर-घुघली व महराजगंज लाइन बिछाने का रास्ता साफ 958.27 करोड़ से 52.7 किमी के लिए बजट जारी



रेल सुविधाओं से वंचित जनपद महराजगंज के लोगो की प्रतीक्षा की घड़ी अब खत्म हो गई है। आनंदनगर, घुघली व महराजगंज नई रेल लाइन बिछाने का रास्ता साफ हो गया है। इस बार के आम बजट में नई लाइन के लिए 958.27 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
52.7 किमी घुघली महराजगंज आनंदनगर रेल लाइन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एनईआर के पीबी आइटम नंबर 7/2023-24 के तहत बजट में शामिल पूर्वोत्तर रेलवे से हाल ही में रिपोर्ट मांगी थी। जिस पर मुख्यालय ने रिपोर्ट भेजी थी। उसी रिजल्ट के आधार पर इस बार 958.27 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। जिसको पूर्वोत्तर रेलवे के महराजगंज 52.7 किमी के माध्यम से आनंदनगर-घुघली नई लाइन के लिए शासन के द्वारा बजट जारी कर दिया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared