आनंदनगर-घुघली व महराजगंज लाइन बिछाने का रास्ता साफ 958.27 करोड़ से 52.7 किमी के लिए बजट जारी
रेल सुविधाओं से वंचित जनपद महराजगंज के लोगो की प्रतीक्षा की घड़ी अब खत्म हो गई है। आनंदनगर, घुघली व महराजगंज नई रेल लाइन बिछाने का रास्ता साफ हो गया है। इस बार के आम बजट में नई लाइन के लिए 958.27 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
52.7 किमी घुघली महराजगंज आनंदनगर रेल लाइन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एनईआर के पीबी आइटम नंबर 7/2023-24 के तहत बजट में शामिल पूर्वोत्तर रेलवे से हाल ही में रिपोर्ट मांगी थी। जिस पर मुख्यालय ने रिपोर्ट भेजी थी। उसी रिजल्ट के आधार पर इस बार 958.27 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। जिसको पूर्वोत्तर रेलवे के महराजगंज 52.7 किमी के माध्यम से आनंदनगर-घुघली नई लाइन के लिए शासन के द्वारा बजट जारी कर दिया गया है।