मधुमिता हत्या कांड में सजा काट रहे पूर्व मंत्रि व विकास पुरूष अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई को लेकर पूर्वांचल के राजनीतिक गलियारों में हलचल: नौतनवा विधान सभा की जनता ने किया स्वागत की तैयारी-आशीष चौरसिया की रिपोर्ट

आशीष चौरसिया की रिपोर्ट

*लक्ष्मीपुर ब्लाक के मोहनापुर कार्यालय पर पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी जी के जेल से रिहाई की खबर सुनकर झूम उठे समर्थक बटी मिठाईया फूटे पटाखे



लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा मोहनापुर् अमर मणि जी के कार्यालय पर शुक्रवार को मधुमिता हत्या कांड के आरोप मे लगभग 20 साल से सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमर मणि और उनकी पत्नी मधुमणि को जेल से रिहाई मिलने की खबर सुनकर समर्थको मे खुशी की लहर दौड़ गयी इस मौके पर लोगो ने मोहनापुर कार्यालय पर इकट्ठा होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और साथ ही साथ पटाखे भी फोड़े गये ।
बता दे कि
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों जेल मे अच्छा आचरण करने वाले दम्पत्तियों की रिहाई पर् विचार कर देश की सबसे बड़ी अदालत इस अर्जी पर सरकार को आदेश दिया था ।


इस आदेश के बाद अमर मणि दमपत्ति की रिहाई का रास्ता साफ हो गया और गोरखपुर जेल से बाहर आ गये
इस मौके पर मौजूद पूर्वप्रधान सुबराती उर्फ मोहम्मद उमर, नसीरुद्दीन बाबा,महबूब पूर्व प्रधान ,शब्बीर पूर्व प्रधान,नुरूल्होदा प्रधान प्रतिनिधि,अब्दुल्लाह खान मंजरी,मो शकील,सलमान सिद्दीकी,पाप्पू खान पूर्वप्रधान थरौली बदरुद्दीन प्रतिनिधि थरौली,अजीज पूर्वप्रधान,सैयद अली पूर्व प्रधान मोहनापुर ,इरफ़ान अहमद ,बब्लू,असलम खान,समीम अहमद,विजय कुमार् पूर्व बी.डी. सी.’रिजवान,शब्बीर पूर्व प्रधान बहोरपुर यूनुस खान,अहमद अली,शिव प्रसाद,अलाउद्दीन,निहालुद्दीन,इसके आलावा भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared