लक्ष्मीपुर रेंज के बेलवा जंगल में चोरी से पेड़ों की कटान कर रहे बनमाफिया; सूचना पर पंहुचे बनक्षेत्राधिकारी – कटान हुए पेड़ो को छोड़ भागे बनमाफिया – एक ट्राली बोटा बरामद
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर रेंज के बेलवा जंगल में बृहस्पतिवार को रात्रि में बनमाफियाओ के द्वारा चोरी से बेलवा जंगल में मोटे पेड़ों को काट कर बनमाफियो के द्वारा गिरा दिया गया था ! सूचना मिलते ही बनक्षेत्राधिकारी टीम सहित मौके पंहुच गए।बनमाफिया कटान हुए पेड़ को छोड़ भाग गए।
बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर केके गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात्रि में टेढी जंगल में टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिला की बेलवा जंगल में पेड़ की कटान चोरो द्वारा किया जा रहा है । सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर जैसे ही पंहुचा गया तो कटान करने वाले वाहन की रोशनी देख भाग गए।
शुक्रवार को दिन कटान हुए पेड़ो को कब्जे में लेकर सुरक्षित बन विभाग के कार्यालय पर लाया गया।
पेड़ों की कटान करने वाले बनमाफिया का पता लगाया जा रहा है ।जल्द ही कार्रवाई होगा।ऐसे लोगों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=VAmwT7iS8O0]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pyrOEC1FFrc]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Hk8QbbzdL5Q]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pcHFNIa3H78]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=33oG3R49nrg]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]