किसान इंटरमीडिएट कालेज पिपरा बाजार मे एंटी रोमियो द्वारा बालिकाओ को किया गया जागरूक: हेल्पलाइन नंबर की दी गई जानकारी

*किसान इंटरमीडिएट कालेज पिपरा बाजार मे एंटी रोमियो द्वारा बालिकाओ को चलाया गया सुरक्षा अभियान




नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत किसान इंटरमीडिएट कालेज बाजार मे चलाया गया सुरक्षा अभियान पुलिस की एंटीरोमियों टीम द्वारा बालिकाओ को चलाया गया सुरक्षा अभियान हर जगह विभिन्न जगहों व अन्य स्थानों बैकों पर चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इसके साथ बालिकाओ को जानकारी देते हुए उन्हे जागरूक किया गया बुधवार को चेंकिग के दौरान टीम ने शामिल आरक्षियों द्वारा जगह जगह बाजार मे लड़कियों व महिलाओ को से उनके सुरक्षा के संबध बात कर उनकी परेशानियाँ पुछी गयी ।

दृष्टिकोण से जिसमें गुड/ टच बैठ टच महिला हेल्पलाईन 1090मुख्यम़ंत्री हेल्पलाईन इमरजेंसिय हेल्पलाईन 112तथा चिकित्सक 1098,181,आदि । विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय ने गमछा मंगाकर हिन्दी के प्रवक्ता डाक्टर विष्णु प्रताप चौबे के द्वारा सभ्या इंस्पेक्टर शंकर यादव को गमछा ओढ़ा कर सम्मानित किया और महिला कांस्टेबल को कक्षा 8की बालिका आंचल यादव के द्वारा गमछा देकर सम्मानित किया गया।

जिसके साथ सभी पुलिस कर्मीयों गमछा ओढ़ा डाक्टर विष्णुु प्रताप चौबे के द्वारा सम्मानित किया गया ।जिसमे उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय जी ,हिन्दी के प्रवक्ता डाक्टर विष्णु प्रताप चौबे जी ,नितिन कंबोज जी सुनील पाण्डेय जी ,विद्याशुक्ल जी ,सतीश कुशवाहा जी योगेन्द्र यादव जी समाजशास्त्र के प्रवक्ता एके सिंह यादव जी आदि शिक्षकण मौजूद रहे ।

Leave a Comment