तस्करों के हौंसले बुलंद, बेखौफ भिडंत करते पुलिस से

 

*तस्करों के हौंसले बुलंद, बेखौफ भिडंत करते पुलिस से 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

विनोद कुमार श्रीवास्तव 

वरिष्ठ संवाददाता कोल्हुई महराजगंज 

थानाक्षेत्र कोल्हुई के भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न घाटों पर तस्करों द्वारा खाद व खाद्यान्न की तस्करी बेखौफ जारी है। सीमा पर तस्करों का एक संगठित समूह है जो तस्करी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों से भिड़ंत करता रहता है। अबतक ऐसी तमाम घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें तस्करों व सुरक्षा एजेंसियों के बीच जमकर झड़प हुआ है।

मालूम हो कि इस क्षेत्र में डांडा नदी ही भारत-नेपाल सीमा को विभाजित करती है। इसपर जोगियाबारी घाट, बुढवा घाट, झिरझिरहवा घाट, सोनपिपरी घाट, खैरा घाट सहित तमाम घाट हैं। इसमें कई घाटों को तस्करों का स्वर्ग कहा जाता है। यहाँ से लगातार तस्करी चलती रहती है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qLA5a440tdo]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9IqcUw5TFjM]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cJ6FJdPo9s4]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wcCFoGvqk1M]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4x14RlHIJgE]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=IEDtW7-mAPw]

 *दो दिन पहले हुई थी तस्करों व पुलिस की झडप*

मंगलवार की रात भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बुढवा घाट पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे खाद व खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ लिया जिसे लेकर तस्करों व पुलिस मे झडप हो गई। कुछ और लोग भी लाठी डंडे के साथ पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस बल पहुँचने के बाद मामला शांत हुआ। इस बीच तस्कर फरार हो गए। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

 *तस्करों का पीछा कर रहे एसएसबी जवान की कुंड मे डूबने से हुई थी मौत*

 बीते दिसम्बर माह मे जोगियाबारी बीओपी पर हवलदार पद पर तैनात एसएसबी जवान मुहम्मद हुसैन निवासी चवनरियां, जिला- डोडा, जम्मू कश्मीर की कुंड के दलदल मे डूबने से उस समय मौत हो गई जब वह ककरहवा घाट पर गस्त के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों के तस्करों का पीछा कर रहे थे। इस दौरान तस्कर तीन साईकिल सहित एक हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ छोड़कर फरार हो गए। इसके अलावा भी तस्करों द्वारा एसएसबी जवान को नदी में धक्का देने व पुलिस- एसएसबी और तस्करों के भिडंत के कई मामले प्रकाश में आ चुका है।

तमाम प्रयासों के बावजूद भी तस्करों का तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। लोगों की माने तो इसकी भरपूर कीमत तस्करों द्वारा जिम्मेदारों को चुकाया जाता है। सीमा पर एसएसबी व पुलिस की तैनाती के बावजूद भी तस्करी का जारी रहना तमाम प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]