समौड़ा में सागौन का बगीचा कटने की सूचना पर पहुंची जांच करने वन विभाग की टीम

समौड़ा में सागौन का बगीचा कटने की सूचना पर पहुंची जांच करने वन विभाग की टीम

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। जनपद के दुबौलिया रेंज में बिना परमिट के हरे पेड़ों की कटान रुकने का नाम नही ले रही है। दुबौलिया क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हैं। दिनांक – 14 – 08 – 2023 को बिना परमिट के प्राथमिक विद्यालय समौड़ा से सटा दक्षिण तरफ सागौन के बगीचे की कटान हुई थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागौन के बगीचे में लगभग 30 हरे पेड़ सागौन के थे। वन माफिया द्वारा रातों रात सागौन के बगीचे की कटाई कर कटी लकड़ी को दुबौलिया आरा मशीन पर ठिकाने लगा दिया गया है ।

और बगल में महुआ की बाग में दो पेड़ हरे महुआ की भी कटान करायी गयी है। वन माफिया द्वारा बिना परमिट / बिना सूचना के सागौन के बगीचे की कटान होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज हीरा लाल अवस्थी ने कहा कि दुबौलिया विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत समौड़ा में प्राथमिक विद्यालय के बगल सागौन के बगीचे एवं दो हरे पेड़ महुआ के कटान की सूचना सोशल मीडिया द्वारा दो दिन पहले प्राप्त हुई थी।

दो दिनों से लगातार बरसात होने के कारण मौके पर सागौन के कटी बगीचे एवं दो पेंड़ हरे महुआ की जांच नही हो पायी थी। आज जांच टीम भेज दिया गया है जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment