विधायक ऋषि त्रिपाठी के ननिहाल के खून का रिश्ता शुभ मान रहे चुनावी प्रत्याशी; एमएलसी सीपी चंद समेत शिक्षक विधायक भाजपा के भावी प्रत्याशी संजयन त्रिपाठी पंहुचे पकड़डिहा गांव – प्रधान राघव पांडेय,मस्तु समेत ग्रामीणों ने किया स्वागत
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
पूर्वांचल के नौतनवां विधानसभा में दो बाहुबली के बिच में भाजपा का खाता विधानसभा में पंहुचने के लिए नही खुल रहा था ।लेकिन जैसे ही भाजपा व निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी नौतनवा विधानसभा के लिए घोषित हुए ऋषि त्रिपाठी तो नौतनवा विधानसभा में खून का रिश्ता दौड़ने लगा ।जो भाजपा व निषाद पार्टी के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के लिए शुभ साबित हुआ ।बिधान सभा में पंहुच गए।
शिक्षक विधायक के लिए काफी समय से संजयन त्रिपाठी शिक्षक विधायक के लिए भाग्य की आजमाइश कर रहे है । लेकिन काफी मेहनत के बाद निराशाजनक ही परिणाम मिलता रहा है ।
शिक्षक विधायक का चुनाव जल्द ही होने वाला है । जिन्हें विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक संभवतः भाजपा के भावी शिक्षक विधायक के प्रत्याशी हो सकते है । विधायक ऋषि त्रिपाठी के ननिहाल का खून का रिश्ता चुनाव के लिए शुभ मानते हुए शनिवार को दिन में विधायक ऋषि त्रिपाठी व एमएलसी सीपी चंद के साथ भाजपा के भावी शिक्षक विधायक के प्रत्याशी संजयन त्रिपाठी नौतनवा विधानसभा के पकड़डिहा गांव पंहुचे ।प्रधान राघव पांडेय,कमलेश पांडेय मस्तु समेत गांव के तमाम ग्रामीणों ने हर्षोल्लास पूर्वक विधायक ऋषि त्रिपाठी की तरह ही स्वागत किया।
राघव पांडेय व कमलेश पांडेय मस्तु बोले – भाजपा जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगा – तन मन धन से लगकर शिक्षक विधायक बनाया जाएगा।
ग्राम प्रधान बबलू उपाध्याय ग्राम प्रधान प्रेम यादव ,ग्राम प्रधान सर्वेश प्रधान दुर्गेश यादव जीतबहूदुर सिंह जी प्रधान परमेश्वर यादव अतुल पांडेय , जोती भूषण पांडेय, अनिल पांडेय समेत ग्रामवासीयों ने स्वागत किया।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qLA5a440tdo]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9IqcUw5TFjM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cJ6FJdPo9s4]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wcCFoGvqk1M]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4x14RlHIJgE]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=IEDtW7-mAPw]