कलानी कला में नहर के किनारे दबंगों ने चोरी से 15 पेड़ों की किया कटान:केस दर्ज

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

कलानी कला में नहर के किनारे दबंगों ने चोरी से 15 पेड़ों की किया कटान , मुकदमा दर्ज

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के ग्राम पंचायत कलानी कला में नहर के किनारे चोरी से 15 हरे पेड़ों की कटान गांव के दबंग एवं मनबढ़ लोगों ने दिनांक – 20-08-2023 को किया था । नहर के किनारे की कटी लकड़ी को गांव के दबंग एवं मनबढ़ लोग टाली पर लादकर ठिकाने लगाने की फिराक में थे। सूत्रों की सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस एवं वन विभाग हर्रैया ने टाली पर लदी लकड़ी को कब्जे में लिया था और 15 हरे पेड़ों को काटने वाले दबंग एवं मनबढ़ लोगों को पकड़ कर पुलिस अपने साथ ले गयी थी ।

टाली पर लदी लकड़ी शीशम की थी । शीशम की लकड़ी पर वन विभाग हर्रैया द्वारा कार्रवाई की गई है । ग्राम प्रधान एवं संविदा लाइनमैन के खिलाफ चोरी से हरे पेड़ों को काटने पर 03 पेड़ शीशम पर कार्यवाही की गयी है । और वर्तमान समय में अभी नहर पर लगभग एक टाली से ऊपर कटी लकड़ी पड़ी हुई है एवं कुछ पेड़ों को काट कर छोड़ा गया है ।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हर्रैया ने बताया कि 03 पेड़ शीशम पर चोरी से काटने पर कार्यवाही की गयी है नहर के किनारे कुल 15 पेड़ों की कटान हुई थी जिसमें शीशम , अमरूद , अर्जुन , गुटली आदि हरे पेड़ों की कटान हुई थी। नहर के बगल चोरी से हरे पेड़ों को काटने के मामले में ग्राम प्रधान एवं संविदा लाइनमैन को आरोपी बनाया गया है शेष नहर के किनारे कटी / बची लकड़ी की जांच की जा रही है । मानक के अनुरुप कटी / बची लकड़ी को नाप कर पुनः कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment