उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के सीओ से हुई लूट का खुलासा ; महराजगंज पुलिस ने 24 घंटा में किया खुलासा- माल के साथ दो लूटेरा गिरफ्तार
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल के पास एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के सीओ क्रेडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत कृष्णा जयसवाल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद जयसवाल निवासी रूपनपुर नटोयी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से बैग छीन कर मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे फ़रार हो गए। जिसमें एक टेबलेट व नगदी के ₹65948 सहित गाड़ी संख्या यूपी 65 सीडी 8838 का कागज था। पीड़ित ने पनियरा थाना में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की वही पनियरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ द्वारा उपरोक्त प्रकरण के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई थी। जिसमें एसओजी प्रभारी सुनील कुमार राय के साथ सर्विलांस टीम व स्वाट टीम को उचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया। थाना पनियरा के थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह तथा एसओजी प्रभारी सुनील कुमार राय, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की पूरी संयुक्त टीम डिगुरी में मौजूद थे। कि मुखबिर सूचना मिली की लूट से संबंधित व्यक्ति भलुआने जंगल से शीतलपुर की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर थानाध्यक्ष पनियरा पुलिस बल एवं एसओजी टीम द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। मोटर साइकिल को रोकने के दौरान अभियुक्त भागना चाहे। जिससे मोटरसाइकिल लड़खड़ाकर गिर गयी और पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई। तो एक अभियुक्त निराला उर्फ गौरव राय पुत्र राम प्रसाद राय ग्राम रजवाड़ा कला बड़का टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष ने बताया कि पहले भी कई घटनाएं कर चुका हूं। इस समय मुझे अपने शौक को पूरा करने के लिए पैसे की सख्त जरूरत है। इसलिए मैंने अपने अन्य सहयोगी अभिषेक निषाद उर्फ गोलू पुत्र अमरजीत निषाद ग्राम गुना थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष जो मेरे साथ पकड़ा गया है। इसके साथ घटना को अंजाम दिया। इस घटना मे फरार चल रहे मनीष सिंह पुत्र पिंटू उर्फ ललन सिंह निवासी रामपुर थाना पनियरा जनपद महाराजगंज भी हम लोगो के साथ लूट की घटना में शामिल था। अभियुक्त निराला द्वारा बताया गया कि कल कृष्णा जयसवाल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद जयसवाल मेरे गांव से अपना पैसा लेकर निकला हम लोग वहीं से पीछे लग गए थे। जैसे ही बभनौली जंगल में सुनसान स्थान देखा कि मोटरसाइकिल को रोककर उसका बैग छिनकर जंगल के रास्ते फ़रार हो गए। हम लोगों ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें ₹65948 नगद एक टैबलेट तथा अन्य सामान व कागज भी था। इस पैसे को हम लोगों ने आपस में बांट लिया तथा मनीष ने बताया कि टेबलेट को बेचकर उसका पूरा पैसा वह रख लेगा। पनियरा पुलिस व एसओजी प्रभारी सुनील कुमार राय, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की पूरी संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर सफलता पूर्वक लूट का माल व नगदी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिनके पास से निराला उर्फ गौरव राय के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद करते हुए। अभियुक्त के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या धारा-3/25, 392, 379 की धारा पंजीकृत किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष पनियरा स्वतंत्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार राय, स्वाट प्रभारी राम कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक रोहित कुमार सिंह, सर्विलांस सेल सूरज गुप्ता, हेड कांस्टेबल वीर बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल विद्यासागर, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, कांस्टेबल कृष्ण कुमार पांडे, कांस्टेबल गुलशन यादव, कांस्टेबल मोहम्मद नसीम, कांस्टेबल शैलेंद्र त्रिपाठी, कांस्टेबल आलोक पांडे, मोहम्मद कुतुबुद्दीन, कांस्टेबल गुलशन यादव, कांस्टेबल राम आशीष यादव मौजूद रहें।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=HLZ3JhzeGuQ]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ksg-5oYPPic]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qLA5a440tdo]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9IqcUw5TFjM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cJ6FJdPo9s4]