नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जन औषधि केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन: बोले जनता को मिलेगी सस्ती दवा
मदन चौधरी ने विधायक ऋषि त्रिपाठी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया
लक्ष्मीपुर विकासखंड में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जन औषधि केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन । भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह इसका उद्घाटन किया जा रहा है। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि जन औषधि केंद्र खोलने से गरीब तबके के लोगों को सस्ती दवा मिलने से बहुत राहत मिलेगी ।विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि मार्केट में जो दवा ₹100 में मिलती थी आज भारतीय जन औषधि केंद्र पर मात्र 15 से 20 रुपए में मिल जाएगी।
इस उद्घाटन के अवसर पर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया प्रदीप पांडे, अखिलेश त्रिपाठी, समीर त्रिपाठी, कमलेश पांडे उर्फ मसतू ,वीके सिंह, साजन चौधरी, विवेकानंद चौधरी, श्री राम, अंगद यादव, नौशाद प्रधान, विनोद पटेल ,राजेश यादव, राजेश्वर चौहान ,वीरेंद्र चौधरी ,दीनानाथ चौधरी, संजय सिंह, अर्पित श्रीवास्तव, सलमान ,राजेश ,कृष्ण गोपाल चौधरी आदि लोग उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे है।