भारत मां के राष्ट्र सपूतों के त्याग, तपस्या व बलिदान से देश में स्वतंत्रा मिला ।देश को फिरंगियों से मुक्त कराने के देश के सभी जाति एंव धर्मो के राष्ट्र सपूतो ने अपने प्राणों की आहुति दिया ।जिनके बदौलत आज हम एक स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिक है।आदि पर प्रकाश डालते हुए गांव जनप्रतिनिधि व शिक्षको ने मंगलवार को दिन शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रा दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
मंगलवार को सुबह से ही क्षेत्र ग्राम पंचायतों में स्थित स्कूल परिसर, अमृत सरोवर,पंचायत भवन, मनरेगा पार्क स्थल पर 77 वां स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों ने फूल पंतगो से सजा दिया था। जो देखते ही बन रहा था ।
77 वां स्वतंत्रता दिवस पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरंदरपुर सोनबरसा में प्रधान प्रतिनिधि नुरूलहोदा,बोकवा में रामनाथ बर्मा,परसा पांडेय प्रधान प्रमोद कुमार,गजपति में प्रधान सहादत,सिंहपुर थरौली में प्रधान रविकांत, राजमंदिर खुर्द में बजरंगी जायसवाल, पोखरभिडा में धीरेन्द्र चौधरी,मदरहा ककटही में प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रसाद यादव, राजधानी में प्रधान आशुतोष शुक्ला, सिसवनिया बिशुन में प्रधान प्रतिनिधि रामसहाय पांडेय, अचलगढ़ में रामप्रसाद,सोनवल में प्रधान प्रतिनिधि परवेज अहमद पैसिया ललाइन में बलिराज यादव,सूरपार में आजाद अली
थरौली बुर्जुग में प्रधान प्रतिनिधि बदरूद्दीन, मोहनापुर में प्रधान प्रतिनिधि समीम अनवर, बहोरपुर में नबीउल्लाह खां,हथियागगढ़ में बिलायती देवी , देवपुर में प्रधान मेंटूला देवी,करमहवा बुर्जुग में मोहम्मद युनूस खां,कशीराम महदेवा प्रधान प्रतिनिधि रामकिशुन, हरैया रघुबीर संतोष कुमार,
मठियाइदू में अजय यादव, रघुनाथपुर में राजू प्रसाद, बसंतपुर में सुजीत कुमार,रानीपुर में मनोज कुमार,खालिकगढ़ चंद्रवास ,रजापुर विसौवा में अजय कुमार,मानिक तालाब में नरेंद्र यादव,भोथहा में राजेश यादव ने ध्वजारोहण रोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रध्वज को सलामी किया । राष्ट्रीयगान कर राष्ट्रीय झंडा को सम्मानित सभी छात्र शिक्षक व उपस्थित ग्रामीणों ने किया ।स्कूल परिसर भारत मा के जयकारे से गूज उठा ।स्कूल परिसर में राष्ट्र सपूतो के बलिदान पर प्रकाश डाला गया।छात्रो के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों में मिटाई वितरण किया गया।