महराजगंज में पीएम आवास की जांच में जांच अधिकारी के चश्मे का कमाल:चश्मा पात्र को बना दे रहा अपात्र-डबल स्टोरी व पक्का मकान वाले को पात्र-खालिकगढ़ की एक बेवा महिला ने दिया शिकायत पत्र-डीपीआरओ महराजगज पीएम आवास जांच का हाल

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पीए आवास के लाभार्थी को लेकर पारदर्शिता पूर्ण तरीके का फरमान जारी है की प्रत्येक जरुरतमंद को पीएम आवास मिले ।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पीएम आवास के जांच के दौरान ऐसा चश्मा लगा ले रहे है जिससे पात्र अपात्र दिखे और अपात्र पात्र दिखे?

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खालिकगढ़ की रहने वाली एक गरीब बेवा महिला द्वारा नौतंनवा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर दिए गए शिकायत पत्र में पीएम आवास की जांच कराकर अपात्रो से रिकवरी कराने की मांग

नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खालिकगढ़ की रहने वाली एक बेवा महिला मीरी देबी ने नौतंनवा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत स्वीकृत पीएम आवास के लाभार्थियों की जांच कराने की मांग करने के साथ ही यह भी लिखा है की पीएम आवास के धन की रिकवरी भी कराई जाए

महिला ने लिखा है कि ग्राम पंचायत में एक सौ सत्तर पीएम आवास स्वीकृत है । जिसमें 70पीएम आवास का दूसरी किस्त भी आ गई है । लेकिन बेवा महिला के पास एक जर्जर कोठरी का छत था इसे भी पीएम आवास मिला था । जिसमें प्रथम किस्त का बजट आया था ।मकान बनाने के लिए ईंट वगैरह का रूपया जमा किया था । लेकिन गांव के एक छूट भैय्या नेता जो अपने को गांव में शासन सत्ता सांसद व विधायक का करीबी बताता है । उसने पीएम आवास की जांच के लिए शिकायत पत्र जिला मुख्यालय पर दिया था।

उस शिकायत पत्र पर डीपीआरओ महराजगंज के द्वारा जांच किया गया था ।जिसमे गरीब बेवा महिला मीरा देबी जर्जर छत वाले लाभार्थी को अपात्र घोषित कर दिया गया था। जिससे रिकवरी के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था ।जब दूसरी किस्त आई तो जिम्मेदार अधिकारी खाता पर रोक लगाते रूपए की रिकवरी किया जाने लगा ।इस बात की जानकारी जब गांव के प्रधान महिला को दिया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई।

बेवा महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस पर नौतंनवा तहसील में शिकायत पत्र देकर लिखा है कि पीएम आवास के सभी लाभार्थी के पास पक्का मकान व कुछ लोगों के पास डबल स्टोरी का मकान है । लेकिन जांच अधिकारी ने सिर्फ हमारे ही जर्जर मकान को सहीसलामत पक्का मकान पाया इस लिए अपात्र घोषित कर दिया है ।बाकी सभी छत वालो को पात्र घोषित कर दिया है।

महिला ने यह भी लिखा है कि सभी पीएम आवास के लाभार्थी अपात्र है सबका जांच होना चाहिए।सभी अपात्र है ।पीएम आवास का आया हुआ बजट सभी अपात्रो से रिकवरी होना चाहिए।

इस संबध में उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश सिंह का कहना की जांच बीडीओ लक्ष्मीपुर को सौपा गया है ।जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared