*वृक्षारोपण महाअभियान का डीएम ने लिया समीक्षा*
*कुशीनगर।* जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, एलडीएम, वृक्षारोपड महा अभियान अंतर्गत 15 अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न की गई।
समीक्षा बैठक दौरान बैंकिंग सेवाओं से वंचित युवाओं के बैंक खाता खोलने के संबंध में कार्ययोजना के संबंध में एलडीएम द्वारा अवगत कराते हुए बताया गया की माह जून 2023 तक प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में कुल वार्षिक लक्ष्य 4994.049 करोड़ों की सापेक्ष 882.43 करोड की उपलब्धि हुई है। वर्ष 23-24 मे ऋण जमानुपात वर्ष 2024 की स्थिति से उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि कुशीनगर का अनुपात 30 जून 2023 तिमाही में 49.46 प्रतिशत है जो 30 जून 2022 में 46.85% थी। उन्होंने बताया कि 19012 नए किसान क्रेडिट कार्ड एवं नवीनीकरण किए गए। इसी प्रकार एलडीएम द्वारा मुद्रा योजना, एनपीए, की स्थिति वसूली प्रमाण पत्र की स्थिति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एन यु एल एम योजना, एनआरएलएम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मत्स्य की स्थिति, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण,डिजीटल पेमेंट के संबंध में पूर्ण विवरण प्रस्तुत करते हुए आवश्यक जानकारी दी गई।
समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया की सभी प्रकार के ऋण से संबंधित आवेदन पत्रों को लंबित न रखे जाएं, इसे15- 20 दिनों के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पौधे का उठान समय से कर ले, व लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराना सभी विभाग सुनिश्चित करें, जियो टैगिंग के संबंध में उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को हुए वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग की प्रगति 31.89 प्रतिशत ही है, इस संबंध में उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया 15 अगस्त तक अवशेष जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण करें, बैठक दौरान जियो टैगिंग किए प्रोसेस के संबंध में डाउनलोड करने सहित अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के दिन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाय। बैठक में वृक्षारोपण के मेंटिनेंस के सम्बन्ध में पूरी जानकारी डीएफओ द्वारा दी गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी डीएफओ डीपीआरओ, डीआईओएस, एलडीएम, बीएसए,व सीएमओ सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे