गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गोरखपुर सोनौली हाइवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । हाइवे को चौड़ीकरण कराने के लिए एक प्राइवेट कंपनी ने भारत सरकार से टेडर के माध्यम से ठेका लिया है ।
लेकिन कंपनी के द्वारा महराजगंज जनपद के नौतंनवा तहसील के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में रोहिन नदी से सटे समतल भूमि पर लगभग 4 फूट गहरा खुदाई कराकर अबैध खनन बिना परमिशन लिए किया जा रहा है।जब कंपनी ने सरकार सरकार हाइवे चौड़ीकरण के लिए बजट लिया है तो अबैध खनन कराकर राजस्व आय प्राप्त होने वाली प्रदेश सरकार के लिए,तो उसमे चोरी क्यो कर रही है ।आखिर सरकार से मिटटी का बजट सड़क चौड़ीकरण में न लिया हो तो समझ में आता है ।लेकिन लिया है तो अबैध खनन क्यो करा रही है ।
वही दूसरी तरफ स्थानीय नागर रोहिन नदी से एक चुटकी बालु बालू लेने जाते है तो लेखपाल , तहसीलदार, एसडीएम खनन अधिकारी व पुलिस के द्वारा पकड़ कर अबैध खनन करने का कार्यवाई किया जाता है । लेकिन एक प्राइवेट कंपनी जो सरकार से ठेका लेकर अबैध तरीके से मिटटी खनन कराकर हजारो हजार ट्रक मिटटी निकाल रही है । जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।आखिर आम आदमी पर करते है कार्यवाई तो इस कंपनी पर क्यो नही कर रहे कार्रवाई जो अबैध खनन करा रही है कंपनी
रोहिन नदी के बाढ़ से बचाव के लिए ग्रामीणो व शासन के द्वारा एक ऊंचा सड़क बनाया गया है । जिससे बाढ़ से बचाव हो सके । लेकिन अबैध खनन होने से सड़क का कटान ओबरलोड मिट्टी व अबैध खनन से सड़क मे कटान होने के साथ गडढ़ा भी हो रहा है ।वह भी बरसात का महिना है ।अगर बाढ़ के चपेट में आ जाएगे स्थानीय नागरिक तो कौन होगा जिम्मेदार?
अवैध खनन व सड़क कटान को लेकर रघुनाथपुर के प्रधान व ग्रामीणों में आक्रोश है ।गांव में नियुक्त राजस्व लेखपाल है ।अबैध खनन व मिट्टी धुलाई के दौरान हो रही सड़क के कटान की जानकारी भी है । लेकिन लेखपाल समेत जिम्मेदार अधिकारी अबैध खनन को लेकर मौन है ।अगर कोई स्थानीय नागरिक जरुरत खनन करता तो स्थानीय लेखपाल पुलिस से लेकर तहसील तक सूचना देता है अबैध खनन को लेकर।उस पर होती है कार्यवाई। लेकिन यंहा पर आखिर मौन क्यो है ।आखिर खनन के लिए विभाग से परमिशन लेकर मिट्टी की खुदाई होता तो राजस्व का होता आय। प्रदेश सरकार के राजस्व का हो रहा है क्षति ।इस अधिकारी की लापरवाही माने या मिलीभगत माने?
इस संबध में जिला खनन अधिकारी मोहम्मद अशरद ने कहा की अबैध खनन को लेकर होगी कार्रवाई।चाहे जो करा रहा है अबैध खनन ।