यूपी के महराजगज जनपद के रोहिन नदी से सटे समतल भूमि पर पर सड़क चौड़ीकरण कराने वाली एक कंपनी एक तरफ महराजगज जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही के कारण प्रदेश सरकार को राजस्व आय प्राप्त होने वाले लाखो का चूना तो लगा ही रही है ।जब की दूसरी तरफ रोहिन नदी बाढ़ की तास्दी के लिए स्थानीय ग्रामीणों को भी ढकेलने के लिए अवैध खनन करा कर समतल भूमि को एक और नदी के सटे नदी बना दे रही है । तहसील से लेकर जिला के जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।इसे क्या कहे जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही कहे या कंपनी व अधिकारी की मिली भगत कहे ।अवैध खनन को लेकर खूब चल रहा है चर्चा। मिट्टी को लेकर दिन रात्रि सड़को पर दौड़ रहा कंपनी का डंफर।
भारत सरकार के परिवहन राज्य मंत्रालय के द्वारा गोरखपुर सोनौली हाइवे चौड़ीकरण के लिए करोड़ों रूपए का बजट जारी किया गया है । राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए पीएनसी कंपनी की कार्यदाई संस्था ने ठेका लिया है। गोरखपुर सोनौली हाइवे पर चौड़ीकरण का कार्य पुरा करने के लिए मिटी से लेकर गिटटी तक का कंपनी ने टेंडरिंग कर बजट लिया है ।
गोरखपुर सोनौली हाइवे के चौड़ीकरण में करोड़ों रूपए की मिट्टी लगना है सड़क की हाइट बनाने में। लेकिन कंपनी करोड़ो रूपए बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व आय के स्रोम में चूना लगा रही है ।जिसका नजारा महराजगंज के नौतंनवा तहसील के गांव रधुनाथपुर में बह रही रोहिन नदी से सटे समतल भूमि पर कंपनी जेसीबी लगाकर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से खनन कराकर डंफर पर मिट्टी भराकर सड़क पर गिरा रही है ।रात दिन ।जब की रोहिन नदी से सटे समतल भूमि पर हो रहे खोदान को लेकर अगल बगल के ग्रामीण भयभीत है ।
रोहिन नदी से सटे गांव के लोग एक चूटकी अगर बालू निकाल लेते है जरूरत के लिए तो खनन विभाग,पुलिस समेत राजस्व विभाग कार्यवाई के लिए तैयार हो जाता है ।जरूरत भर के लिए स्थानीय लोग बालू रोहिन नदी का नही छूपाते है ।अगर पकड़ लिए जाते है तो उनके वाहन सीज कर दिए जाते है ।
गोरखपुर सोनौली हाइवे के लिए अवैध मिटटी खुदाई पर जिम्मेदार अधिकारी आखिर मौन क्यो? गोरखपुर सोनौली हाइवे के चौड़ीकरण के लिए सड़क की उचाई के लिए व बाइपास के लिए निर्माणाधीन कंपनी को करोड़ों रूपए की मिट्टी की जरूरत है ।जिसके लिए टेंडरिंग में भारत सरकार से बजट पास है ।जिसका ठेक पीएनसी कंपनी ने लिया।लेकिन कंपनी मिटटी पर होने वाली करोड़ों के बजट को पचाने के चक्कर में अवैध मिटटी का खनन कराकर बाइपास व सड़क के हाइट को तैयार कर रही है ।अगर कंपनी खनन कराने के खनन विभाग से स्वीकृत लिया होता तो यूपी सरकार के करोड़ों रूपए का राजस्व आय होता । लेकिन कंपनी विना मंजूरी लिए अवैध खनन करा रही है ।
खनन विभाग व उपजिलाधिकारी समेत स्थानीय पुलिस अवैध खनन को लेकर आखिरी मौन क्यो?सवालो के घेरे में -गोरखपुर सोनौली हाइवे पर निर्माण कार्य करा रही कंपनी नौतंनवा तहसील के गांव रधुनाथपुर में रोहिन नदी से सटे समतल भूमि से हजारो हजार ट्रक मिट्टी अवैध खनन कराकर ले जा रही है । लेकिन विभागीय अधिकारी मौन है ।वही दूसरी तरफ अगर कोई स्थानीय ब्यक्ति जरुरत के लिए खनन करता तो सभी कार्यवाई के पंहुच जाते । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।
इस संबध उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश सिंह का कहना है जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई होगा।